पटना: देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच 4 चरण का मतदान खत्म हो चुका है शेष 3 चरण का मतदान अभी बाकी है। इन चार चरणों में देश भर की 380 सीटों पर मतदान हो चुके हैं। इस बीच राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी ने देश में हलचल मचा दिया है। प्रशांत किशोर ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है बीजेपी अपने 400 के पार वाले सपने को पूरा नहीं कर पाएगी। हालांकि देश में NDA की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री मोदी ही इस बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।