देश में लोकसभा चुनाव के बाद अब बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरो पर है तो दूसरी पर… बिहार में राजनीतिक पार्टियों को टक्कर देने के लिए देश के जानेमाने रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुरज भी तेजी से अपने गठन की तरफ बढ़ रही है।
दो अक्टूबर को पार्टी की घोषणा होने से पहले ही राजद ने जनसुरज पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक पत्र जारी किया है। राजद ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सतर्क करते हुए कहा है कि जन सुराज बीजेपी की वित्तपोषित बी टीम है उसके बहकावे में ना आएं।
जानकारी के मुताबित राजद के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राजद का साथ छोड़कर जनसुराज के साथ हो लिए हैं। जिसकी सूचना के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ये पत्र जारी कर अपने नेताओं को अगाह किया है। वहीं दूसरी तरफ जन सुराज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉर्म ट्वीटर से इस पत्र पर अपनी व्यंगात्मक प्रतिक्रिया दी है।