रक्सौल: अंतराष्ट्रीय महत्व के शहर रक्सौल में तस्करी की खबरें तो आम है, लेकिन आज शहर में एक नए गोरखधंधे का खुलासा तब हुआ जब सचिन ज्वेलर्स के सामने लोगों की भारी भीड़ लगी थी। दुकान के बाहर भारी संख्या में इक्कठा हुए लोग दुकान के संचालक कन्हैया सर्राफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए मारपीट पर उतारू थे। गनीमत ये रही की स्थानीय लोग और कुछ जनप्रतिनिधि मामले के बचाव में आएं और मामले को सुलझाने में सफल रहे।
दरअसल कौड़िहार चौक निवासी सुजीत कुमार ने आरोप लगाया कि उन्होंने कुछ दिन पहले सचिन ज्वेलर्स से 3 से 4 लाख रुपए का सोने का गहना खरीदा था। दुकानदार ने 22 कैरेट बताकर ये गहन दिए थे। जिसे जांच कराने पर सोने का गहना 22 नहीं बल्कि 14 कैरेट का निकला। इसके बाद सुजीत कुमार ने दुकानदार से शिकायत की इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और मामले ने तूल पकड़ लिया। पीड़ित ग्राहक का आरोप था की दुकान संचालक और बीजेपी के नगर अध्यक्ष कन्हैय सर्राफ ने हाथापाई की और पैसा नहीं देने की धमकी भी दी। मामला बढ़ने के बाद पीड़ित ने कई लोगों के साथ दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन किया। गनीमत ये रही की मामले को बढ़ता देख कुछ लोगों ने आक्रोशितों शांत कराया और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर मामले को रफा दफा किया।