Raxaul: सामरिक और आर्थिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण शहर रक्सौल की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है। यहाँ मुख्यमार्ग के रास्ते नेपाल जाने वाले यात्रियों को अब ना भारतीय रेलवे फाटक पर घंटों इंतज़ार करना होगा, ना की जाम की समस्या का सामना, क्योंकि लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार रक्सौल में रेल ओवर ब्रिज (ROB) बनने का रास्ता साफ हो गया है। जिसका मैप (MAP) भी न्यूज़ टुडे (NEWS TODAY) के पास है।
जानकारी के मुताबिक रक्सौल के पुरबी रेलवे फाटक पर बनने वाले आरोपी की ऊंचाई 30 फीट की होगी। सामान्य तौर पर 30 फीट ऊंचाई वाले आरओबी 200 से 300 फिट लंबे होते हैं। ऐसे में यहाँ बनने वाला ओवर ब्रिज भरतीया कॉलोनी की रोड के आस-पास से शुरू होगी और बैंक रोड और आश्रम रोड के बीच तक होने की उम्मीद बताई जा रही है।
बता दे की साल 2004 में वर्तमान रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रक्सौल में जाम की समस्या के निदान को लेकर इस इस पुल का शिलान्यास किया था। लेकिन तब से अब तक यानी कुल 24 साल हो गए रक्सौल को इस ROB का इंतजार करते हुए। आखिरकार अब ROB बनने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि इस पुल निर्माण बिहार पुल निगम के तहत किया जायेगा, जिसके लिए राशि भी जारी कर दी गई है। खबर है कि पुल निर्माण के लिए कॉन्ट्रैक्ट प्रक्रिया चल रही है जो पूरी होते हैं निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।