रक्सौल: होली का त्योहार आन के साथ ही हर तरफ होली को धूम है। इसी कड़ी में भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र रक्सौल में लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने अपने फेलोशिप कार्यक्रम के तहत लक्ष्मीपुर स्थित रॉयल पैलेस ग्राउंड में पारिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया और सभी ने मिलकर धूमधाम से जश्न मनाया। बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान आकर्षक साज-सज्जा, कर्णप्रिय संगीत और मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बच्चों ने भी शानदार डांस प्रस्तुत कर सबका मन मोहा।
इस आयोजन की सबसे खास बात ये रही की इस बार महिला सशक्तिकरण को परिभाषित करते हुए पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी लायन सदस्यों को सौंपी गई थी। जहां महिला सदस्यों ने अपने घर से लाए बेहतर व्यंजनों, खास पकवान और मिठाइयां एक-दूसरे को खिला खुशियों में चारचांद लगा दिया।
इस आयोजन की खास बात ये रही की जहां रंगों के इस पावन पर्व में लोग रसायनिक रंगों और गुलालों का इस्तेमाल कर रहे हैं वहीं लायशं परिवार ने फूलों से होली खेल प्रकृति संरक्षण का संदेश भी दिया। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन लायन प्रियंका सोनी, लायन शिल्पी भरतीया और लायन भावना चौहान ने सम्मिलित रूप से प्रभावी ढंग से किया। वहीं लायन साइमन रेक्स की इस कार्यक्रम में अहम भूमिका रही।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निजामुद्दीन, पूर्व अध्यक्ष लायन शंभु प्रसाद चौरसिया, पूर्व सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा, लायन नारायण रुंगटा, लायन गणेश धानोठिया, लायन संजय गुप्ता, लायन बसंत जालान, लायन डॉक्टर राजीव रंजन कलब के सभी सदस्य उपस्थित रहें और सभी ने जीवन में सकारात्मकता बनाए रखने का संकल्प लिया और होली की शुभकामनाएं साझा की।