Raxaul: शारदीय नवरात्र को लेकर हर तरफ शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की पूजा हो रही है। प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में भक्ति का माहौल है। ऐसे में मांस की बिक्री को लेकर हिन्दू समाज से जुड़े लोगों ने आपत्ति जताते हुए पूरा के दौरान ऐसे दूकानों को बंद करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा है। वहीं अधिकारियों ने लोगों के आश्वासन भी दिया है।
दरअसल रक्सौल नगर परिषद में दशहरा के दिनों में भी मांस, मछली और अंडा की दुकाने खज रही है और खरीदार भी पहुंच रहे हैं। जिसे पूजा के दौरान बंद कराने के लेकर SDM शिवांक्षी दीक्षित, नगर परिषद अधिकारी और नगर थाना में ज्ञापन देकर बंद कराने कराने की मांग की गई है। वहीं अधिकारियों ने दूकानों को बंद कराने का भरोसा दिया है।