Raxaul: देश में जहाँ हर तरफ दुर्गा पूजा की धूम है। वहीं आज से 6 साल पहले भारत- नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के महिलाओं की सुविधा और उनके जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू हुई जय दुर्गा लेडी चॉइस आज से एक दाम की दुकान बन गई है। वहीं दुकान संचालक अमित कुमार ने दावा किया है कि पूरे बाजार में सबसे कम कीमत हमारे कपड़ों की होगी।
रक्सौल मेन रोड से बैंक रोड में जाते ही महज कुछ दूर पर सफेद और गुलाबी रंग के बलून से सजी हुई एक दुकान दिखती है। दुकान पर शंभु प्रसाद केसरी जी बैठे हैं, जो अपने बेटे संतोष केसरी और अमित केसरी की सफलता से गदगद हैं। मौका है उनके छोटे बेटे अमित केसरी की प्रतिष्ठान जय दुर्गा लेडी चॉइस (Leady Choice) के 6 साल पूरे होने पर ग्राहकों को सौगात देने का।
आज से 6 साल पहले यानी साल 2018 में दुर्गा पूजा के दौरान ही सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए इस प्रतिष्ठान की शुरुआत हुई थी। तब से लगातार इस दुकान से अब तक लाखों ग्राहक खुश होकर गए हैं। अब 6 साल पूरे होने पर प्रतिष्ठान संचालक अमित केसरी दुकान को ‘एक दाम की दुकान’ घोषित कर दिया। बातचीत के दौरान अमित कुमार ने दावा किया कि “बाजार में प्रतियोगिता बड़ी है, जो ग्राहक आते हैं वो लालच के चक्कर में गलत सामान लेकर ठगी के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में ग्राहकों की बेहतर सेवा के उदेश्य से हमने एक दाम की दुकान बना दिया। ताकि ग्राहक भ्रम के शिकार ना हो और हमेशा ओरिजिनल सामान ही लें।” अमित ने ये दावा किया है कि “पूरे बाजार में जो माल मिलेगा से कई प्रतिशत (℅) दाम हमारे दुकान मिलने वाले माल का होगा।