BETTIAH: जिला मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर स्थित मानुआपुल- लौरिया रोड के शनिचरी चौक पर मंगलवार की रात करीब 9 बजे पहले से चल रहे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बीच गोलीबारी हुई जिसमें सिरिसिया थाना क्षेत्र के रामरेखा गाँव निवासी मनोज यादव गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि मारपीट में भी कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं घायलों को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (GMCH) में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
बता दें कि घटना जिले के शनिचरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ीहार गांव की है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सदर एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर शनिचरी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी QRT के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। SDPO ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक लोडेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, और एक खोखा बरामद किया है।