रक्सौल: वरीय नागरिक सेवा मंच (वंसम) के तत्वावधान में कौड़िहार चौक स्थित मंच के कार्यालय में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी भरत प्रसाद गुप्त, मंच के अध्यक्ष अवधेश सिंह, सुप्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. एस. प्रसाद सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सभी सदस्यों ने फूलों और गुलाल से होली खेलकर प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया। भरत प्रसाद गुप्त ने शेर-ओ-शायरी से माहौल को जीवंत बना दिया, जबकि डॉ. एस. प्रसाद ने मंच के सदस्यों के लिए मुफ्त इलाज और भविष्य में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने की घोषणा की।
मंच के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने समाज में एकजुटता और सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर सदस्यों ने होली से जुड़े रोचक संस्मरण भी साझा किए। मंच के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने इसकी जानकारी दी।