
22 मार्च: (रक्सौल) बिहार दिवस के मौके पर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में शहर के खेमचंद ताराचंद महाविध्यालय (KCTC, Collage) में ‘उन्नत बिहार – विकसित बिहार’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) संत साह ने की। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में मोतिहारी मुंशी सिंह कॉलेज (MS Collage) के प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार तथा मुख्य अतिथि के रूप में केबीसी विजेता सुशील कुमार और प्रो. डॉ.स्वयंभू शलभ मौजूद रहे। ज्योति सिंह, रंजना सिंह, सुरभि सिंह, मनीषा, लक्ष्मी और मुस्कान के स्वागत गान के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम का संचालन प्रो. कृष्ण कुमार सिंह ने किया। जहां सबसे पहले अतिथियों का सम्मान हुआ फिर बदलते और उन्नत बिहार पर चर्चा शुरू हुई।
इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि बिहार को विकसित बनाने के लिए अपने संसाधनों का बेहतर उपयोग करना सीखना होगा। हमें अनुत्पादक कार्य से बचना चाहिए। डॉ. अमित कुमार ने कहा कि हमारा अतीत गौरवशाली रहा है परंतु सिर्फ अतीत का गौरवगान करने से नहीं होगा। हमें वर्तमान की चुनौतियों का सामना करने के लिए उन्नत तकनीक को अपनाना होगा। वहीं डॉ. शलभ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी पढ़ाई और कैरियर के साथ साथ यह जरूर सोचें कि आप अपने क्षेत्र, अपने शहर, अपने राज्य और अपने देश के विकास में क्या योगदान कर सकते हैं। हर छात्र के भीतर देश और समाजसेवा का जज्बा होना बेहद जरूरी है।
केबीसी विजेता सुशील कुमार ने अपने चम्पा और पीपल अभियान के साथ साथ गौरैया संरक्षण की मुहिम के बारे में बताया। उन्होंने अतिथियों को गौरैया का घोंसला भेंट किया। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. प्रेम प्रकाश ने समृद्ध बिहार के निर्माण के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया।कार्यक्रम में डॉ. अनामिका, डॉ. जीछू पासवान, डॉ. धनु कुमार, डॉ. शफीउल्लाह, डॉ. हजारी प्रसाद, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ. प्रकाशचन्द शर्मा, अमित कुमार, शशि कुमार, चंचल कुमारी समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति थी