बिहार के समस्तीपुर के लाल ने IPL क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसा कारनामा कर दिया जिसके कारण 28 अप्रैल 2025 की शाम हमेशा याद रखी जाएगी। क्योंकि महज 14 साल की उम्र में क्रिकेट खिलाडी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi) ने IPL 2025 के डेब्यू मैच खेलने के साथ ही सुर्खियों में आ गए।
सोमवार की शाम वैभव ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक जड़कर सिर्फ अपना ही नाम रौशन नहीं किया बल्कि बिहार के प्रतिभाव खिलाडियों में एक उम्मीद की किरण जगा दी। आज की इस उपलब्धि के साथ भी सूर्यवंशी सूर्य की तरह चमकता हुआ T20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही सबसे तेज T20 शतक लगाने वाले भारतीय भी हो गए हैं।
वहीं वैभव के इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ उनके नाम की ही चर्चा हो रही है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के अलावा क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े नामों ने इस युवा स्टार की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। सचिन ने वैभव के शतक का वीडियो का शेयर किया और खूब तारीफ की है।
Vaibhav’s fearless approach, bat speed, picking the length early, and transferring the energy behind the ball was the recipe behind a fabulous innings.
End result: 101 runs off 38 balls.
Well played!!pic.twitter.com/MvJLUfpHmn
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 28, 2025
भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा…
What were you doing at 14?!! This kid is taking on the best bowlers in the world without blinking an eyelid! Vaibhav Suryavanshi — remember the name! Playing with a fearless attitude 🔥 Proud to see the next generation shine! #VaibhavSuryavanshi #GTvsRR
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 28, 2025
जब आप 14 साल के थे तो आप क्या कर रहे थे? यह बच्चा बिना पलक झपकाए दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों का सामना कर रहा है. वैभव सूर्यवंशी, यह नाम याद रखिएगा! निडर होकर खेल रहा है। अगली जनरेशन को ऐसा खेलता देखकर गर्व महसूस हो रहा है.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिखा, “वैभव सूर्यवंशी, क्या बेहतरीन टैलेंट हैं. सिर्फ 14 साल की उम्र में शतक लगाना अनरियल है. हमेशा चमकते रहो भाई”
सूर्यवंशी से पहले IPL में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय यूसुफ पठान थे। पठान ने 13 मार्च 2010 को राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद में शतक लगाया था।
पठान ने लिखा “युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय होने का मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बहुत बधाई, राजस्थान रॉयल्स की ओर से यह खेलते हुए यह रिकॉर्ड तोड़ा, यह बात मुझे और खास लगी। इस फ्रैंचाइजी में युवाओं के लिए कुछ तो जादू है.'”
वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत ने लिखा,
“14 साल की उम्र में ज्यादतर बच्चे सपने देखते हैं और आईसक्रीम खाते हैं. वैभव सूर्यवंशी ने इस सीजन के मजबूत दावेदार के खिलाफ 100 बना दिए. अपनी उम्र से ज्यादा क्लास और हिम्मत है! हम एक सितारे को उभरते हुए देख रहे हैं! भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार यहां हैं”
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने लिखा
Have you ever seen anything like this? #vaibhavsuryavanshi what a talent!! 💯
— Aaron Finch (@AaronFinch5) April 28, 2025
“क्या आपने ऐसा कुछ पहले देखा है, वैभव सूर्यवंशी क्या टैलेंट है”
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा था। GT के खिलाफ उन्होंने 38 गेंदों में 101 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने सात चौके और 11 छक्के जमाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 265.79 का था। उनकी पारी की मदद से राजस्थान ने 210 रनों का टारगेट 15 ओवर 5 गेंद में हासिल कर लिया। वैभव को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड भी दिया गया।