RAXAUL: भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में वैसे सस्याओं को लेकर रोज कुछ ना कुछ होता रहता है। लेकिन हाल के दिनों में रेलवे स्टेशन की बदहाली पर लोगों की नाराजगी है।
यहाँ यात्रियों की परेशानी देखकर स्थानीय समाजसेवी और लोगों का कहना हैं कि स्टेशन पर अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज स्टेशन पर महिला शौचालय, ओवर ब्रिज जैसे मूलभूत सुविधा नहीं है। स्टेशन पर आने वाले यात्री परेशान होते हैं लेकिन “अमृतभारत काल” में जनता सुविधा से वंचित रह जाती है।
इस मामले को लेकर भड़के सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत सिंह नाराजगी जताते हुए अपनी 7 सूत्रीय मांग को लेकर अपर रेल प्रबंधक आलोम झा को ज्ञापन सौंपा है और जल्द से जल्द समस्या समाधान की मांग की हैं। रंजीत सिंह आगे कहते हैं कि “स्टेशन पर सुविधाएं केवल दिखावे की बनी हुई हैं, अगर हमारी मांग जल्द नहीं मानी गई तो हम आंदोलन करेंगे।”