रक्सौल: भारत-नेपाल सीमा पर रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक दक्षिण कोरिया निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान किम यंग डे के रूप में हुई है, जो भारत में बीते कई वर्षों से अवैध रूप से रह रहा था। रक्सौल पुलिस ने उसे होटल धर्ममुक्ति से गिरफ्तार किया, जहाँ वह नेपाल भागने की तैयारी में था।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किम यंग डे वर्ष 2017 में भारत आया था, और उसे के एंड के कॉन्टेक इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, कांचीपुरम (तमिलनाडु) में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर नौकरी मिली थी। वह एम्प्लॉयमेंट वीजा पर भारत आया था, जिसकी वैधता 20 जनवरी 2017 से 19 जनवरी 2018 तक थी। पूछताछ में उसने दावा किया कि वीजा को दो बार बढ़ाया गया था, जो 2021 तक वैध था, लेकिन इससे संबंधित कोई वैध दस्तावेज वह प्रस्तुत नहीं कर सका।
ये भी पढ़ें: रक्सौल फुट ओवरब्रिज बन रहा जाम का स्थायी केंद्र,धूप में घंटों फंसे रहते हैं यात्री
पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि किम यंग डे ने फेसबुक के माध्यम से मणिपुर की एक युवती से संपर्क स्थापित किया था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वर्ष 2019 से दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान, 27 फरवरी 2023 को एक पुत्री का जन्म हुआ। बिना विवाह के परिवार बसाने के कारण वह भारत छोड़ना नहीं चाहता था।
जब वीजा की वैधता समाप्त हो गई और उसे भारत में रहने की कानूनी अनुमति नहीं मिली, तब उसने वीजा बढ़वाने के लिए एक स्थानीय दलाल से संपर्क किया। दलाल ने बड़ी रकम की मांग की, जिस कारण बात नहीं बन सकी। इसके बाद, एक कोरियाई मित्र के सुझाव पर उसने नेपाल के रास्ते से भारत छोड़ने की योजना बनाई।
योजना के तहत वह लामडिंग जंक्शन (असम) से बरौनी (बिहार) पहुँचा। वहाँ से मिथिला एक्सप्रेस से रक्सौल आने वाला था, लेकिन ट्रेन छूट जाने के कारण वह टैक्सी से रक्सौल पहुँचा। यहाँ वह एक होटल में ठहरा हुआ था, जहाँ से वह दलाल के माध्यम से नेपाल जाने वाला था। इसी बीच, गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, किम यंग डे पिछले कई वर्षों से अवैध रूप से भारत में रह रहा था, और अब वह अपने देश दक्षिण कोरिया लौटना चाहता था। उसके खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, उससे संपर्क में आए दलालों और अन्य संभावित नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ते विदेशी गतिविधियों और अवैध प्रवेश-प्रवासन को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। रक्सौल थाना प्रभारी ने बताया कि विदेशी नागरिकों की संलिप्तता वाले मामलों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।