रक्सौल के इतिहास में आज यानी 9 अप्रैल 2025 का दिन एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गया, जब वर्षों से चली आ रही जाम की समस्या के समाधान की दिशा में गंडक नहर पुल चौड़ीकरण परियोजना का ऐतिहासिक शिलान्यास संपन्न हुआ। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना की नींव रखने के लिए क्षेत्र के सांसद डॉ. संजय जायसवाल, विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, पार्टी के कई स्थानीय विधायक के साथ ही जन समर्थकों ने मुख्य भूमिका निभाई।
इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने भी जनकल्याण के इस अभियान में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए यह साबित किया कि सामाजिक संगठनों की सहभागिता ही किसी भी विकास यात्रा को पूर्ण बनाती है।कार्यक्रम की शुरुआत 10:30 बजे माननीय विधायक के आवास पर पुष्पगुच्छ भेंट व सम्मान समारोह से हुई, जिसमें जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के आपसी समन्वय और सहयोग की भावना मुखर होकर सामने आई।
भाजपा कार्यकर्ता, रक्सौल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता एवं सैकड़ों सम्मानित नागरिकों की भागीदारी ने इस अवसर को जनसरोकार से जुड़ा एक उत्सव बना दिया। पूर्व अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा- यह सहयोग रक्सौल के सुनहरे भविष्य की दिशा में एक अमिट छाप छोड़ गया है। अब रक्सौल रेंगते नहीं, रफ्तार से पहचाना जाएगा।