हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद अब बिहार में विधनसभा चुनाव की तैयारी भी तेज हो गई हैं, और सभी दल अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। हालाकि अभी भी कई राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव कि समीक्षा भी कर रही हैं। इसी बिच सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर आई हैं।
बता दें कि बिहार विधनसभा चुनाव के मुद्दे पर एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान ‘आप’ के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा है कि पार्टी बिहार में सभी सीटों पर चुनाव लडने की तैयारी कर रही है। ऐसे में पार्टी ने बिहार में जमीनीस्तर पर काम करने वाले कई नेताओं के संपर्क में है और उन्हें आगामी चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाएगी। इसी कड़ी में सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि सुगौली विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी अहिरवालीय निवासी अमरेश्वर मिश्रा को अपना प्रत्याशी बना सकती है।