भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र रक्सौल में आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को विश्व ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसकी तैयारी को लेकर रक्सौल के एक मात्र डिग्री कॉलेज खेम चंद तारा चंद महाविद्यालय के सभा हॉल में पूर्व प्राचार्य मनोविज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर प्रोफेसर जिछु पासवान के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें तय हुआ कि जयंती के दिन अम्बेडकर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद प्रभातफेरि आदि का आयोजन भी होगा।

इस बैठक में क्षेत्र में सक्रिय अंबेडकर ज्ञान मंच सहित सामाजिक और शैक्षिक संगठनों के अलावा राजनैतिक प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में सर्व समिति से निर्णय हुआ कि संविधान निर्माता बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर शानदार सांस्कृतिक समारोह का भी आयोजन होगा। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी बुद्धिजीवी, शिक्षाविद और समाजसेवियों का सक्रिय योगदान रहेगा। इसके लिए एक तैयारी समिति का गठन किया गया है। जो कार्यक्रम की सफलता के लिए रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का दौरा करेगा तथा बाबा साहब के जीवनी और संघर्षों को दर्शाते हुए शिक्षा, स्वच्छता के प्रचार प्रसार के साथ लोगों को नशाखोरी,जुआ, बाल विवाह, अंधविश्वास, बाल मजदूरी जैसे सामाजिक कुरीतियों से मुक्त समाज के निर्माण के लिए उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रेरित करेगा।
कई संगठन मिलकर मनायेंगे बाबा साहब की जयंती
कार्यक्रम को मुख्य रूप से NSS के कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर प्रेम प्रकाश, प्रो. अनिल कुमार, डॉ. गौतम कुमार,अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम,राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार, भाग्यनारायण साह,दीपक कुमार, पूर्व शाखा प्रबन्धक राजेंद्र राम, पूर्व एचएम जगन राम, BSP के प्रदेश सचिव चंदकिशोर पाल, कांग्रेस नेता अखिलेश दयाल, BJP के धर्मराज प्रसाद, शिव शंकर पासवान, राम प्रवेश प्रसाद, लाल बाबू प्रसाद, कृष्णदेव राम, शशिकांत कुमार सहित अन्य शामिल रहे।