सबसे बड़ा रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का ओटीटी सीजन 3 की Jio Cinema पर शुरुआत होने के साथ ही दर्शकों में क्रेज देखने को मिल रहा है। शुक्रवार (21 जून) को देर रात 9 बजे शो के शुरुआत होने के पहले दिन ही 3 मिलियन से अधिक दर्शकों ने शो को LIVE देखा, इससे कहना गलत नहीं होगा की शो काफी खास होने वाला है।
वहीं शो के बारे में बात करें तो ये शो में काफी कुछ नया होने वाला है। पहली बार होस्ट कर रहे अनिल कपूर यानी एके ने सलमान खान की कमियों को पूरा करने में सफल हो सकते हैं क्योंकि उनका अभिनय शो के पहले दिन से ही देखने को मिल रहा है। शो में इस बार कुछ नया थीम भी देखने को मिल रहा है जो आगे देखने को मिलेगा। वहीं शो में इस बार कई क्षेत्र से प्रतिभागी आएं हैं जो को खास बनाएंगे।
इस शो को लेकर कहा जाता है कि कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़े लोग ही इस शो में आते हैं वैसे ही एक शख्स के नाम से मशहूर पत्रकार दीपक चौरसिया, यूपी की एक सुदूर गांव की ब्लॉगर शिवानी का अंदाज लोगों को पसंद आएगा। एल्विश यादव के करीबी सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर लवकेश कटारिया ने घर में जाते ही सिस्टम 2.0 का जिक्र किया तो देखना होगा की क्या कटारिया एल्विश की तरह खेलते हैं या नहीं ये वक्त बताएगा। घर में अभिनेता रणवीर शौरी की भी एंट्री काफी खास है क्योंकि अपने अभिनय से लोहा मनवाने वाले शौरी की एंट्री भी दमदार हुई है।
हमेशा विवादों में रहने वाले जर्नलिस्ट दीपक चौरसिया की एंट्री भी काफी कास मानी जा रही है। पैर में जख्म के कारण घर में सहारा लेकर एंट्री मारने वाले दीपक चौरसिया ने अपने खेल के प्लान को बताने से इनकार किया लेकिन पूरी तैयारी कर शो में आने का दावा किया है, और हर दिन घर में एक नई ब्रेकिंग खबर बनाने और सभी प्रतिभागियों के चरित्र के आधार पर स्टोरी करने का दावा किया है। अब देखना होगा की दीपक चौरसिया कुछ खास कर पाते हैं या हाल के दिनों में पत्रकारिता ने दीपक को इनकार कर दिया है उसी तरह शो के दर्शक भी मिस्टर चौरसिया को एक्सेप्ट करते है कि नहीं देखना होगा।