रक्सौल के कावेरी होटल में लायंस क्लब ऑफ रक्सौल की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्लब ने साल 2025-2026 के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया। सभी सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में लायन बिमल सर्राफ को अध्यक्ष, लायन मोहम्मद निजामुद्दीन को सचिव, लायन अमित कुमार को कोषाध्यक्ष, लायन प्रियंका सोनी को प्रथम उपाध्यक्ष, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन पवन किशोर कुशवाहा, सह सचिव लायन डॉक्टर भावना चौहान को मनोनीत किया गया।
निर्वाचित अध्यक्ष बिमल सर्राफवहीं नये सदस्यों को नई जिम्मेदारी मिलने पर क्लब के सभी सदस्यों के साथ ही स्थानीय लोग भी बधाई दे रहे हैं। इधर क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बिमल सर्राफ ने कहा कि“लायंस क्लब ऑफ रक्सौल को नई ऊंचाई पे ले जाने के लिए सभी सदस्यों ने मुझे अपना समर्थन दिया। हम नई कार्यकारणी के लायंस मिलकर पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करेंगे।
इस मौके पर पूर्व क्लब अध्यक्ष लायन साइमन रेक्स, लायन बिमल सर्राफ,लायन मोहम्मद निजामुद्दीन,लायन गणेश धानोठिया,लायन नारायण रुंगटा,लायन शंभू प्रसाद चौरसिया,लायन हेमंत अग्रवाल,लायन बसंत जालान,लायन पवन किशोर कुशवाहा,लायन सुमित भरतिया,लायन अमित कुमार उपस्थित थे।