RAXAUL: अंतरराष्ट्रीय महत्व का शहर रक्सौल आए दिन तस्वरी और नशा खुरानी जैसे मामलों के लिए हमेशा चर्चा में रहता है। लेकिन पहली बार देश में चर्चित साइबर क्राइम से जुड़े आरोपी को गिरफ्तार रक्सौल की हरैया पुलिस और भारत-नेपाल सीमा पर कार्यरत इमिग्रेशन की टीम बधाई के पात्र बन गए हैं।
MUST READ: पाकिस्तान से बिगड़े रिश्तों पर भारत में अलर्ट, सीमाओं पर सुरक्षा सख़्त
दरअसल इमिग्रेशन ने रविवार को केरला के कोझीकोड निवासी मोहम्मद हाफीद चायाकोथ को पकड़ा। आरोपी हाफीद पर बेंगलुरु साउथ ईस्ट थाना में 2022 में साइबर फ्रॉड और मनी ट्रांसफर के आरोप का मामला दर्ज है। इस मामले में पुलिस आरोपी हाफीद चायाकोथ की तलाश कर रही है, जिसे रक्सौल में गिरफ्तार कर हरैया थाना पुलिस बेंग्लुरू पुलिस को सौंपने की तैयारी कर रही है।
हरैया पुलिस के मुताबिक बेंगलुरू में दर्ज कांड संख्या 100/22 का मुख्य आरोपी साइबर ठग मोहम्मद हाफीद चायाकोथ भारत से नेपाल काठमांडू के रास्ते थाईलैंड भागने की कोशिश में था। संदिग्ध स्थिति में जांच के दौरान गिरफ्तार कर हरैया थाना में रखा गया है और सूचना बेंगलुरु पुलिस को दे दी गई है।