
मोतिहारी: बिहार बोर्ड ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें पूर्वी चंपारण जिले के हज़ारों छात्र- छात्राएं उतीर्ण हुए हैं। उन्हीं छात्रों में दर्जनों छात्र- छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम पूरे प्रदेश में रौशन किया है, जिन्हें जिला शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में DM सौरभ जोरवाल ने सम्मानित किया।समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जिले के सभी टॉपर छात्रों के साथ उनके अभिभावक, शिक्षक समेत कई अधिकारी मौज़ूद रहे।
छात्रों को बेहतर इंसान बनने के लिए DM ने दिया संदेश
इस अवसर पर डीएम ने सम्मानित होने वाले सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और भविष्य में बेहतर इंसान और देश के लिए कुछ बेहतर करने के लिए कई जानकारी भी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की यह सफलता बच्चों के लिए, उनके अभिभावक के लिए एवं पूरे जिला के लिए गर्व का विषय है। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग भी बच्चों की सफलता से काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इतना ही नहीं DM ने मौके पर मौज़ूद बच्चों के परिजनों,अभिभावकों और शिक्षकों की भी जमकर तारीफ की। सौरभ जोरवाल ने कहा कि आप सभी ने अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दी है, अच्छे से पढ़ाई कराई है और आज यह देखने को स्पष्ट रूप से मिल रहा है।
छात्रों को आगे की पढाई में पैसा नहीं बनेगा रोडा: DEO
वहीं कार्यक्रम के दौराम जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) ने कहा कि “आज जिन बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है ये सुविधा विहीन हैं जो अपनी मेहनत की बदौलत सफलता प्राप्त किये है। माहौल चाहे जैसा भी हो बच्चों ने अच्छे से पढ़ाई की है और अपने विद्यालय का भी नाम रोशन किया है। इन बच्चों की आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम चलाई जा रही है जिसमें चार लाख रुपए तक की ऋण उपलब्ध कराई जायेगी। इन बच्चों को आगे की पढ़ाई में कोई समस्या नहीं आयेगी।”