Raxaul: शुक्रवार की शाम अंतरराष्ट्रीय महत्व का शहर रक्सौल के परेउआ में स्थित Golden House में अतिथियों का गर्म जोशी से स्वागत किया गया। मौका था Golden City के संस्थापक मोहम्मद सद्दाम हुसैन सैफी के नवनिर्मित असियाने के निर्माण के उपलक्ष्य में गृहप्रवेश भोज का। जहाँ राजनीतिक, सामाजिक के साथ ही कई अन्य दिग्गज शामिल हुए।
रक्सौल रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ढाल्ला हवाई अड्डा रोड में आगे बढ़ने के महज कुछ दूरी पर नगर परिषद रोड में स्थित है, चमचमाता मकान Golden House है जिसके निर्माण के बाद पहली बार गृहप्रवेश भोज का आयोजन किया गया था। शुक्रवार की शाम यहाँ शहर के नामचीन हस्तियों का आना- जाना लगा रहा।
वहीं यहाँ आने वाले मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत Golden City के संस्थापक मो. सद्दाम हुसैन के पिता मोहम्मद तैमूल्लाह सैफी कर रहे थे। वहीं सद्दाम हुसैन और परिवार के अन्य सदस्य सबकी अगुवाई करते नज़र आये। महीनों से मेहमाननवाज़ी की तैयारी कर रहे सद्दाम हुसैन इस आयोजन को लेकर हँसते हुए कहते हैं कि “काम में व्यस्तता के कारण लोगों से मुलाकात नहीं हो पाती है, ऐसे में इस तरह का आयोजन भी सबसे मुलाकात का एक बहाना होता है”
कार्यक्रम में शामिल हुए JDU नेता भुवन पटेल, लेडी सिंघम के नाम से मशहूर पूर्णिमा भारती, राजद नेता रवि मष्कारा समेत शहर के दिग्गजों ने सद्दाम हुसैन और उनके परिवार को नए आशियाने के लिए शुभकामनाएं देते नज़र आये। वहीं कई लोग मकान की बनावट, रंग-रोदन और उसकी विधि-व्यस्था की तारीफ करते नहीं थके।