रक्सौल के बैंक रोड स्थित केनरा बैंक के सामने गुरुवार को देश की प्रतिष्ठित कंपनी डाबर इंटरप्राइज की सहयोगी इकाई न्यू यू के नवीनतम स्टोर का भव्य उद्घाटन हुआ। वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ की रस्म पंडित श्रवण शर्मा के संयोजन में संपन्न हुई। फीता काटकर उद्घाटन आकांक्षा सर्राफ (भतीजी – कमल सर्राफ) एवं नीलम हिसारिया (भतीजी – शिव कुमार केशान) ने संयुक्त रूप से किया।

स्टोर के संचालक कमल कुमार सर्राफ एवं शिव कुमार केशान ने जानकारी दी कि पटना के दो स्टोर्स के बाद रक्सौल में न्यू यू का यह तीसरा स्टोर है, जो सीमावर्ती क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खोला गया है। उन्होंने बताया कि इस स्टोर में एक ही छत के नीचे (वन-स्टॉप डेस्टिनेशन) सौंदर्य और त्वचा की देखभाल से संबंधित सभी प्रमुख ब्रांडों के उत्पाद उपलब्ध हैं।
लक्मे, लोटस, रेने, स्विस ब्यूटी, जैक्लिन यूएसए, न्यूट्रोजीना, सिटाफिल, पिलग्रिम, फॉक्सटेल, मिनीमलिस्ट, लंदनरूट्स, टाइटन स्किन इत्यादि।
न्यू यू के रीजनल हेड दीपक गुप्ता ने जानकारी दी कि शादी-विवाह के मौसम को ध्यान में रखते हुए “वेडिंग बेल्स स्पेशल” ऑफर के तहत लक्मे ब्रांड पर 50% तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा, गर्मियों को ध्यान में रखते हुए सनस्क्रीन उत्पादों पर 40% तक की विशेष छूट की पेशकश भी की गई है।
स्टोर उद्घाटन के अवसर पर महिलाओं के लिए फ्री मेकओवर की व्यवस्था की गई थी, जिसका लाभ कई महिला उपभोक्ताओं ने उठाया। प्रशिक्षित मेकअप आर्टिस्ट्स की टीम द्वारा यह सेवा दी जा रही है। साथ ही, खरीदारी पर आकर्षक गिफ्ट भी प्रदान किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें बिमल सर्राफ, रामकिशन केशान, शिवम् सर्राफ, सीताराम गोयल, राजकुमार अग्रवाल, रजनीश प्रियदर्शी, विजय केशान, अजय हिसारिया, म. निजामुद्दीन, गणेश अग्रवाल, बसंत जालान, हेमंत अग्रवाल, पूनम सर्राफ, वीणा गोयल, आभा केशान, निभा केशान, अनुजा अग्रवाल, संगीता धानोठिया, रवि केशान, केशव गोयल, विनय अग्रवाल, रमेश चौधरी, गुड्डू सिंह, सतीश गिरि, ध्रुव नारायण श्रीवास्तव, विक्रांत गुप्ता, पंकज बरनवाल एवं सुशीला धानोठिया शामिल रहे