रक्सौल: “शिक्षित बनों, संगठित रहो और संघर्ष करो” के उपदेश के बीच अंतरराष्ट्रीय महत्व का शहर रक्सौल के अम्बेडकर चौक पर अम्बेडकर ज्ञान मंच के द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल अतिथियों, बाबा साहब के अनुयायीओं, अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम और राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार, पूर्व एचएम जगन राम और सज्जन पासवान ने केक काट कर बाबा साहब की जयंती मनाई।

वही, उपस्थित जन सैलाब ने घंटों अपने मुक्तिदाता अम्बेडकर की प्रतिमा पर बारी-बारी से माल्यार्पण कर बाबा साहेब के योगदानों के प्रति कृतज्ञता जतायी और श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अनुमंडल अध्यक्ष प्रकाश पासवान, पंकज पासवान, शिवजी राम, रामपुकार भारती, शिव कुमार, ताराचंद राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जागरुकता रैली निकाली।

यह रैली गाजे बाजे के साथ शिक्षायुक्त- नशामुक्त समाज निर्माण के समर्थन और बाबा साहेब के जयकारे को दुहराते पूरे शहर का परिक्रमा किया तथा अंत में खेमचंद- ताराचंद महाविद्यालय में आयोजित जयंती समारोह में विलीन हो गया।

कार्यक्रम के दौरान मंच संस्थापक मुनेश राम ने कहा कि एक-एक बच्चे को स्कूलों से जोड़कर और उन्हें वैज्ञानिक शिक्षा देकर ही प्रबुद्ध भारत का निर्माण किया जा सकता है। इसके लिए समाज को नशामुक्त, अंधविश्वास, पाखंड जैसे सामाजिक कुरीतियों से मुक्त करने के लिए सर्वसमाज के युवा वर्ग को आगे आना होगा, तभी बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मौके पर श्रेयांश कुमार उर्फ बिट्टू गुप्ता,भाग्य नारायण साह, दीपक कुमार,समाजसेवी नुरुल्लाह खान, गौतम कुमार राम, कामोद राम, मनोज पासवान,विक्रांत पासवान, अनुप्रिया, अभिनव राज सहित मंच के हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे।