रक्सौल: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एनयूजेआई) की रक्सौल अनुमंडल इकाई के तत्वाधान में गुरुवार को वाई एस रिसोर्ट, लक्ष्मीपुर, रक्सौल के सभागार में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरीय पत्रकार दीपक अग्निरथ, सोमेश्वर वर्मा, नूतन चंद्र त्रिवेदी, नवीन कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, धर्मेंद्र दुबे आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर एवं गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एनयूजेआई के अनुमंडल संयोजक बिपिन कुशवाहा ने की। उन्होंने आपसी प्रेम, सद्भाव एवं भाईचारे के साथ होली का पर्व मनाने का आग्रह किया। साथ ही, सूखी होली खेलने एवं अश्लील व द्विअर्थी गानों से परहेज करने की अपील की। इस मौके पर राजेश केशरीवाल, राहुल चौबे, अर्जुन तिवारी, प्रदीप कुमार, साहिल रजा, सुनील कविराज, संदीप कुमार उर्फ भोला कुमार, नवीनमणी गिरी, संजय कुशवाहा, मधु गिरी, अशोक यादव, प्रकाश कुमार, रितेश राज, योगेंद्र यादव, तरुष कुमार, जितेंद्र पंडित, प्रत्यूष कुमार, राजेश चौरसिया, पवन कुमार कुशवाहा, कुंदन कुमार, वरुण कुमार आदि उपस्थित थे।
उपस्थित पत्रकारों ने आपसी एकता एवं एकजुटता बनाए रखने का संकल्प लिया। साथ ही, नशामुक्त और सूखी होली खेलने तथा अश्लील व द्विअर्थी गानों से परहेज करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में नेपाल के वरिष्ठ पत्रकार चंद्र किशोर झा ने भारत और नेपाल की साझी परंपरा एवं संस्कृति पर प्रकाश डाला और दोनों देशों में शांति एवं सद्भाव के साथ होली मनाने की कामना की। कार्यक्रम में आए सभी पत्रकारों को बैज, टोपी, माला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस प्रकार, एनयूजेआई के तत्वाधान में आयोजित इस होली मिलन समारोह ने पत्रकारों के बीच आपसी प्रेम, सद्भाव एवं भाईचारे को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई