रक्सौल/बीरगंज। सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के संस्थापक सह बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग सदस्य प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार सिन्हा ने मधेश प्रदेश नेपाल के मुख्यमंत्री श्री सतीश कुमार सिंह और बीरगंज महानगरपालिका के मेयर श्री राजेश मान सिंह को नदी को प्रदूषण मुक्त करने के संकल्प के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि पहली बार नेपाल में प्रदेश स्तर के नेतृत्व ने इस गंभीर पर्यावरणीय विषय पर सकारात्मक और ठोस रुख अपनाया है।
प्रो. सिन्हा ने बताया कि बीरगंज में आयोजित एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री और मेयर ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि सरिसवा नदी को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने नदी के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर उसकी दुर्दशा देखी, काले और दुर्गंध युक्त पानी को महसूस किया और इस विषय पर गंभीर चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री सिंह ने स्पष्ट कहा कि वे ऐसे कल-कारखानों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे जो अपशिष्ट शुद्धिकरण संयंत्र नहीं लगाएंगे। उन्होंने जनकपुर में एक नदी पुनरुद्धार अभियान का उदाहरण देते हुए बताया कि यह कार्य जनसहयोग और राजनीतिक इच्छाशक्ति से संभव है। मेयर श्री सिंह से उन्होंने महानगरपालिका में गिर रहे नालों के पानी को शुद्ध करने के लिए प्लांट स्थापित करने की माँग भी की।
प्रो. सिन्हा ने बताया कि नेपाल में इस प्रकार का यह पहला प्रयास है जिसे यदि राजनीतिक स्तर पर गंभीरता से आगे बढ़ाया गया, तो निश्चित रूप से सरिसवा नदी को प्रदूषण मुक्त किया जा सकेगा।
भारत की ओर से भी सराहनीय कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि रक्सौल नगर परिषद के नालों के गंदे पानी को शुद्ध करने के लिए भारत सरकार द्वारा राशि स्वीकृत की जा चुकी है, जिसके लिए स्थानीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने अथक प्रयास किया। शीघ्र ही प्लांट लगाने का कार्य शुरू होगा, जिससे सरिसवा नदी स्वच्छ होकर भारत में प्रवेश करेगी।
इस निर्णय पर सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कुमार, महामंत्री मनीष दूबे, कोषाध्यक्ष राकेश कुशवाहा, उपाध्यक्ष प्रो. चंद्रमा सिंह, प्रो. राजकिशोर सिंह, गुड्डू सिंह समेत अन्य सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीवन रक्षा से जुड़ा विषय है, अतः इसमें पक्ष-विपक्ष से ऊपर उठकर सभी को सहयोग करना चाहिए।