रक्सौल पूर्वी चंपारण जिले के स्थानीय सूर्य मंदिर के प्रांगण में पहलगाम कश्मीर में हुई नृशंस हत्या के विरोध में कैंडल जला कर सभी 26 पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर पीड़ितों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। क्लब सदस्यों ने इस जघन्य नृशंस हत्या की भर्त्सना की एवं भारत सरकार से दोषियों को कठोरतम सजा देने की माँग की।
कश्मीर भारत का स्विट्जरलैंड है, हमेशा पर्यटकों का जमावड़ा रहता है सो पूरी सुरक्षा हो,ये सरकार से माँग की।क्लब के सदस्यों में लायन बिमल सर्राफ,लायन मोहम्मद निजामुद्दीन,लायन नारायण रुंगटा,लायन पवन किशोर कुशवाहा, लायन पंकज बरनवाल,लायन अजय हिसारिया,लायन अमित कुमार,लायन सीमा बरनवाल,लायन सुशीला धानोठिया,लायन गीता कुशवाहा,लायन दीपा कुमारी,लायन नीलम हिसारिया उपस्थित थे।जिसकी जानकारी लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सचिव सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने प्रेस से बताया।