PATNA- बीती रात पटना मेट्रो निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बड़े हादसे में मेट्रो लोको पायलट समेत तीन की मौत हो गई, जबकि 5 मजदूरों की हालात गंभीर बताई जा रही है। हादसा पटना मेट्रो के निर्माणाधीन टनल-1 में हुआ। यहाँ हादसा हाइड्रोलिक लोको का ब्रेक फेल होने के करना होने की सूचना है।
दरअसल पटना में विश्वविद्यालय रूट पर मेट्रो पथ के निर्माण के लिए टनल खुदाई का काम चल रहा है। इसी दौरान हादसा हो गया। इस हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह को अस्पताल ले जाया गया। इनमें से दो की मौत अस्पताल में हो गई। जानकारी के मुताबिक सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले हाइड्रोलिक लोको का अचानक ब्रेक फेल हो गया। यह हादसा अशोक राजपथ पर NIT मोड़ के पास टनल में हुआ। जब ये हादसा हुआ उस समय करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे।
वहीं हादसे के बाद काम के बाद नाराज मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। मजदूरों का आरोप है कि घटना कि सूचना बाहर आने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग गया। इसके बाद पहले पुलिस पहुंची, फिर आधी रात से बचाव कार्य शुरू हो सका। अशोक राजपथ पर पटना मेट्रो के लिए सुरंग बनाने का काम कर रहे दो मजदूरों को बाहर निकालने में सफलता मिली। पटना पुलिस ने बताया कि दो घायल व्यक्तियों को PMCH में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में हेल्पर मनोज, विजय और श्यामबाबू तीनों मजदूर उड़ीसा के रहने वाले हैं। मरनेवालों में एक लोको पायलट जबकि दूसरा टीबीएम ऑपरेटर है।