नेपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इंडियन एंबुलेंस से अवैध नशीला पदार्थ किया जब्त

रक्सौल: भारत नेपाल सीमा के ललितपुर जिले के कांति लोकपथ मार्ग खंड पर स्थित प्रहरी दल भट्टे डांडा ने शनिवार की सुबह बड़ी सफलता पाई है। यहाँ पुलिस ने भारतीय एंबुलेंस में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (नशीला कैप्सूल) जब्त किया।

नेपाली पुलिस के मुताबिक भारतीय नंबर के एंबुलेंस में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ था 3 मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। नेपाल पुलिस के पुलिस निरीक्षक नरहरि रेगमाइल ने बताया कि

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण के तुमरिया ग्राम पंचायत वार्ड नं 5 निवासी समीर आलम (20 वर्ष), मोतिहारी के राजबाजार निवासी मोहम्मद मुन्ना अंसारी (33 वर्ष), पलनवा थाना क्षेत्र के वार्ड नं 9 निवासी नोरजान खातून (45 वर्ष),मोतिहारी मोहम्मद उमर सिद्दीकी (एम्बुलेंस चालक) को भी गिरफ्तार किया गया।

दरअसल नेपाल में सुरक्षा के तहत वाहन की जांच चल रही थी। इसी दौरान भारतीय नंबर (05 PIE 0421) की एंबुलेंस तेज गति से वीरगंज, काठमांडू की ओर जा रही थी। जिसे शक के आधार पर रोककर जांच किया गया तो उसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ, वहीं गाड़ी में सवार लोग भागने की कोशिश कर रहे थे इस दौरान नेपाल प्रहरी ने उन्हें धर दबोचा। इसकी सूचना जिला प्रहरी परिसर ललितपुर को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने गाड़ी की जांच की जिसमें मरीज को सोने वाले बेड के नीचे एक बैग मिला जिसमे हरे रंग की रंगीन क्लोरोमा की दो बोतलें भी मिली। वहीं पुलिस इस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
[xoo_el_action]

We have exclusive properties just for you, Leave your details and we'll talk soon.

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incid idunt ut labore ellt dolore.