रक्सौल (TOP) : शहर के बैंक रोड में स्थित खादी भंडार के ठीक बगल में न्यू ग्रीन बुटीक टेलर्स का सोमवार को भव्य उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारी मोहम्मद जमालुद्दीन साहब फीता काटकर टेलर्स का शुभारंभ किया। वहीं कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि कारी मोहम्मद जमालुद्दीन ने कहा कि यह टेलर्स रक्सौल में कीर्तिमान स्थापित करेगा।
बात दें कि टेलर्स में कपड़े पर बुटीक से संबंधित काम भी किए जाएंगे। इसके साथ ही लहंगा, सलवार सूट, चोली व ब्लाउज सहित कई तरह की लेडिस कपड़ों की सिलाई की जाएगी। मौके पर मौजूद कारी नौशाद साहब ने बताया कि यहां पर एक बार सेवा का मौका जरूर दें क्योंकि यह एक बहुत ही किफायत रेट में सिलाई का केंद्र है।
प्रोपराइटर मोहम्मद अफरोज आलम का कहना है कि रक्सौल में पहली बार इस तरह का टेलर्स का शुभारंभ हुआ है। मोहम्मद अफरोज ने बताया कि किसी भी तरह के डिजाइन को कपड़े पर उतारने की काबिलियत यहां के वर्कर्स में है। ग्राहक अगर चाहे तो गूगल से सर्च कर डिजाइन लाये जिसे यहां उनके कपड़ों पर उतारा जा सकता है।