अंतराष्ट्रीय महत्व का शहर रक्सौल हमेशा जाम से आमना-सामना करता रहा है। ऐसे में शहर की हमेशा मांग रही है कि कम से कम शहर के बीचो-बीच मुख्यमार्ग पर पड़ने वाले रेलवे फाटक पर एक फ्लाइ ओवर बन जाए तो नेपाल आने जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी साथ ही जाम से मुक्ति भी मिल जाएगी। इस पुल की निर्माण की खबर अक्टूबर 2024 में ही हमने बड़े ही प्रमुखता से दिखाया था।
शहर में NEWS TODAY ही एक ऐसा चैनल है जिसने पुल निर्माण से पहले जानकारी जुटा नक्शा भी दिखा दिया है। REPORT में देखिए और जानिये कैसे बनने के बाद दिखेगा रक्सौल का OVER BRIDGE, वहीं हमारी खबर के बाद लोगों को कहते हुए सुना गया है। काम कम करते लेकिन खबर है बेहतर