कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त को पुलिस ग़िरफ़्तार कर चुकी है लेकिन घटना के बाद से ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप कुमार घोष पर लगातार आरोप लगते आए हैं.
ट्रेनी डॉक्टर इसी अस्पताल में कार्यरत थीं.
कोलकाता पुलिस के विशेष जांच दल यानी ‘स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम’ (एसटीएफ़) ने घोष के ख़िलाफ़ जांच में तेज़ी ला दी है.
इस दल को तय सीमा के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपनी है. इसका नेतृत्व राज्य के पुलिस महानिरीक्षक प्रणव कुमार कर रहे हैं.