फ़िजी में चल रही एक सौंदर्य प्रतियोगिता कुछ ही घंटों में विवादों से घिर गई.
24 साल की एमबीए छात्रा मंशिका प्रसाद को ‘मिस फ़िजी’ का ताज पहनाया गया लेकिन कुछ घंटों बाद यह ताज उतार भी लिया गया.
मंशिका प्रसाद भारतीय मूल की हैं.
भारत के सुदूर पूर्व में प्रशांत महासागर में स्थित फ़िजी में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं. फ़िजी में गन्ने के खेतों में काम करने के लिए हज़ारों लोगों को भारत से लाकर कभी बसाया गया था.