Muzffarpur: भारत में बच्चों के शोषण से सुरक्षा, सामाजिक विकास और पुनर्वास जैसे सुविधाओं के लिए काम कर रहे संस्थाओं के लिए एक्सेस टू जस्टिस प्रोजेक्ट (जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन) के तहत रिसोर्स पर्सन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। निर्देश ट्रेनिंग सेंटर, मुजफ्फरपुर में आयोजित इस कार्यशाला में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुज़फ्फरपुर, शिवहर और सीतामढ़ी के संस्थाओं ने हिस्सा लिया। 24 अक्तूबर को आयोजित इस कार्यशाला में दिल्ली से आये 3 रिसोर्स पर्सन जिंसी जॉन, जुनैद और बबन प्रकाश ने संबोधित किया।
इस कार्यशाला की जानकारी देते हुए प्रयास संस्था पश्चिमी चंपारण के जिला इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि दिल्ली से आये तीनों रिसोर्स पर्सन ने NGO और अधिकारियों की भूमिका, कार्यशैली, बाल विवाह का रोकथाम, मानव तस्करी, बाल अधिकार संरक्षण जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।