PATNA: राजधानी में लोगों को जल्द ही मेट्रो की सुविधा देने के उदेश्य से पटना मेट्रो निर्माण का काम तेज़ गति से चल रहा है। लेकिन बीते कुछ दिनों से निर्माण कार्य में हो रही बाधा से मेट्रो कर्पोरेशन के कर्मचारी परेशान है। जिसको लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी शिकायत की गई है।
रअसल पटना में दशहरा पूजा को लेकर भीड़ बढ़ गई है। राजधानी में सुदूर गाँव इलाके के साथ ही उत्तर बिहार के लोग भी यहाँ लगने वाले मेला में आते है। इतना ही नहीं पटना देश के अलग- अलग राज्यों से ट्रेन के मध्यम से जुड़ने का भी का प्रमुख केंद्र है ऐसे में पर्व- त्योहार के कारण यात्रियों की भीड़ भी बढ़ गई है। जो शहर में जाम लगने का सबसे बड़ा कारण बन रहे हैं। ऐसे में जाम लगने के कारण मेट्रो कार्य निर्माण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मेट्रो निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक “दुर्गा पूजा के कारण 28 सितंबर 2024 से लगातार लोगों की ओर गाड़ियों की आवागमन बढ़ती जा रही है, जिसके कारण हर जगह पर जाम की समस्या हो रही है जगह-जगह बाली बस वस्तु आदि रखी हुई है। वहीं शहर में कई जगहों पर पंडाल बनाने के कारण भी भीड़ लग रही है, जिससे सामान्य आवागमन में और खास करके मेट्रो निर्माण कार्य में भीषण बाधा उत्पन्न हो रही है। दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर पटना आने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है। पटना आकर लोग उत्तरी दक्षिणी बिहार, झारखंड, बंगाल, उड़ीसा आदि जगह जाते हैं। बाहरी भीड़ आने से पटना में जाम की समस्या बढ़ गई है।जिसके कारण मेट्रो कार्य भी बाधित हो रही है लोग रेलवे स्टेशन से आने के समय भूतनाथ, खेमनीचक, जीरो माइल होते हुए न्यू बस स्टैंड जाते हैं। इतना ही नहीं बस स्टैंड से जीरो माइल के रास्ते लोग गाँधी सेतु से गंगा पार कर लोग अन्य जगहों पर जाते हैं। ऐसे जिस रास्ते में जाम की समस्या हो रही है मेट्रो निर्माण का कार्य भी उन्हीं रास्तों में हो रहा है।”