#जन #सुराज सुराज एक राजनीतिक पार्टी बनने के बाद सबसे ज्यादा कोलाहल PK की पार्टी के अध्यक्ष को लेकर था। यहीं की पार्टी का अध्यक्ष कौन होगा, PK पांडे हैं तो अध्यक्ष अगड़ी जाति या पिछड़ी जाति का होगा। पढ़ा लिख होगा या अनपढ़। तो सुनिये इन सारे सवाल का जवाब ये तस्वीर है।
इनका नाम है मनोज भारती, ये व्यक्ति जनसुराज पार्टी के पहले कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं जिन्हें प्रशांत किशोर ने नियुक्त किया है।नेतरहाट, IIT कानपुर और दिल्ली से शिक्षा ग्रहण किया फिर IFS बने। दुनिया के कई देशों में भारत के एम्बेसडर रहे। बहुत लोग जाति पूछ रहे हैं। इसलिए बता दूँ कि मनोज भारती दलित जाति हैं। जिनके उपर PK ने सिर्फ जाति कार्ड ही नहीं बल्कि शिक्षा और अनुभव के आधार पर भी गुणा-भाग करने में सफल रहे हैं।