रक्सौल: श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट रक्सौल के तत्वावधान में फाल्गुन शुक्ल एकादशी के मौके पर लड्डू गोपाल मिलन उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। जहाँ श्रद्धालुओं ने अपने घरों से भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को भव्य श्रृंगार कर मंदिर में लाकर पंचोपचार पूजन-अर्चना की। भजन-कीर्तन और श्री श्याम पाठ के साथ रंग-गुलाल खेलकर उत्सव मनाया गया।
इस उत्सव के दौरान संध्या में तेरह घंटे का अखंड श्याम ज्योति एवं संगीतमयी भजन संध्या का आयोजन भी हुआ, जिसमें भजनों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भक्ति भाव में सराबोर कर दिया। मंगलवार को भजन-कीर्तन समापन के पश्चात सामूहिक महाप्रसाद का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के सचिव कैलाश चंद काबरा सहित कई पदाधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा सोनू काबरा एवं अन्य महिला सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।