रक्सौल: RPF पोस्ट रक्सौल की सक्रियता के चलते रेलवे यार्ड में रेल संपत्ति की चोरी करते दो नाबालिग बच्चों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। प्रभारी निरीक्षक RPF पोस्ट रक्सौल के नेतृत्व में स.उ.नि. राधेश्याम, प्रधान आरक्षी गोपाल सिंह, आरक्षी राजीव कुमार, आरक्षी यादवेन्द्र कुमार यादव एवं प्रधान आरक्षी गिरिजेश कुमार (अ.आ.शाखा/रेसुबल/रक्सौल) की टीम ने यह कार्रवाई की।
गश्त के दौरान रक्सौल न्यू वाशिंग पीट के पश्चिमी छोर पर टीम ने दो नाबालिगों को रेलवे के पानी पाइप में लगे वाल्व को सीमेंट की ईंट से तोड़ते हुए देखा। तत्परता दिखाते हुए टीम ने दोनों को चारों ओर से घेरकर पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान उनके पास से एक उजले रंग की प्लास्टिक बोरी में रखे गए 06 अदद ह्वील वाल्व गन एवं 04 अदद रेलवे पेंडरोल क्लिप बरामद किए गए, जिसकी अनुमानित कीमत 11,962 रुपये आंकी गई है।
साहिल अंसारी (उम्र लगभग 12 वर्ष), पिता अली असगर अंसारी, निवासी घुसुकपुर छपकहिया, वार्ड नं. 02, थाना इनरवा चौकी, जिला – पर्सा (नेपाल)
मो. साहिल उर्फ राजा बाबू (उम्र लगभग 14 वर्ष), पिता गुड्डू मियां, मूल निवासी किशुनबाग, वार्ड नं. 02, थाना टाउन बेतिया, जिला पश्चिमी चंपारण (बिहार), वर्तमान पता घुसुकपुर छपकहिया, पर्सा (नेपाल) बताया।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे चोरी की गई रेल संपत्ति को नेपाल में फेरी वाले कबाड़ी को बेच देते थे। उक्त दोनों नाबालिगों को अनधिकृत रूप से रेल संपत्ति की चोरी करने के जुर्म से अवगत कराते हुए मौके पर मौजूद गवाहों के समक्ष उन्हें हिरासत में लिया गया।
नियमानुसार दोनों के विरुद्ध रेल संपत्ति (अनधिकृत अधिग्रहण) अधिनियम 1966 की धारा 3 आरपी (यू.पी.) एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
रेलवे प्रशासन ने इस कार्रवाई को सराहा है और लोगों से अपील की है कि रेल संपत्ति की सुरक्षा में सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दें।