RAXAUL: त्योहारों के मौके पर जहाँ मिलावटी सामानों की बिक्री धड़ल्ले से होने की खबरें सामने आती है, तो वहीं मिठाइयों में भी मिलावटी मेवा और खोये के इस्तेमाल से बनी मिठाई के मिलने की शिकायत मिलती है। जिसको लेकर रक्सौल की SDM शिवांक्षी दीक्षित सोमवार को पूरे दिन एक्शन में दिखी हैं और कई दुकानों पर रेड किया। साथ ही अवैध पटाखा स्टोर करने वाले और रेडी- पटरी पर पटाखा बेचने वालों को चेतावनी दिया।
दरअसल त्योहार के मौके पर किसी भी तरह से होने वाली गड़बड़ियों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मूड में है और लगातार अभियान चलकर मिलावटखोरों और अवैध पटाखा भंडारण और विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी शिवांक्षी दीक्षित भी एक्शन में दिखीं। उन्होंने नगर के मख्यमार्ग पर स्थित रेडी पटरी पर दुकान लगा पटाखा बेचने वालों को नियम का पाठ पढ़ाते हुए कार्रवाई karner की चेतावनी दी।
इतना ही नहीं रक्सौल SDM ने खाद्य पदार्थ में भी होने वाले मिलावटों को लेकर भी कार्रवाई की। उन्होंने शहर ने नामी- गिरामी स्वीट्स पर भी दौरा किया और मिठाई के सैम्पल जांच के लिए लैब में भेजा। SDM के मुताबिक जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर दुकानों को सीज किया जायेगा।
इतना ही नहीं SDM ने मिलावट के साथ ही सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया। उन्होंने मिठाई दुकानों के गोदाम और मिठाई बनाने वाले स्थानों की भी देखा और सफाई के साथ मिठाई बनाने और बेचने की हिदायत दी।