बीरगंज में एक बार फिर स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस की कार्रवाई के विरोध में देर रात तक प्रदर्शन

रक्सौल: नेपाल में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दिन बीरगंज में हुए झड़प के बाद आज (मंगलबर) देर शाम एक फिर प्रदर्शन के साथ ही दो समुदाय के बीच झड़प हुई, जिसे देखते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया, जिसके बाद पूरे इलाके में एक बार फिर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इस घटना में खबर संकलन (Reporting) कर रहे दो पत्रकार घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी नारायणी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ घायलों का इलाज जारी है।

मंगलवार को पुलिस की लाठीचार्ज में पत्रकार घायल

दरअसल नेपाल के पर्सा जिला अंतर्गत बीरगंज महानगरपालिका में पिछले दिनों हनुमान जयंती के दौरान दो पक्षों के बीच हुए झड़प की घटना में दोषी होने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने दोनों पक्ष के दो-दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिसका विरोध उनके परिजनों ने किया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया, साथ ही निर्दोष को गिरफ्तार करने की बात कहते हुए प्रदर्शन किया और बीरगंज पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय के पास धरने पर बैठे गए। वहीं परिजनों के इस प्रदर्शन में विभिन्न हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस पहुंच कर लाठी चार्ज करने लगी।जिससे आक्रोश और भड़क गया। तत्पश्चात सैकड़ों की संख्या में संगठन के सदस्यों ने घंटा घर, माई स्थान मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर टायर जलाकर विऱध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इस घटना के बाद पूरा शहर एक बार फिर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। हर चौक चौराहों पर पुलिस की सख़्त नज़र है साथ अधिकारी भी हर स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी में हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
[xoo_el_action]

We have exclusive properties just for you, Leave your details and we'll talk soon.

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incid idunt ut labore ellt dolore.