Raxaul: ‘प्रतिभा किसी परिस्थिति की मुहताज़ नहीं होती’। ‘ज्यादा वक्त की जरूरत नहीं, बातों में दम हो तो थोड़े समय भी बोलने के लिए काफी हैं’। ‘ईमानदारी और निर्धारित लक्ष्य इंसान को काबिल और प्रतिभावान बनाते हैं वरना हरेक काम को निभाने की कला तो सबमें होती है” इस तरह की तमाम ज्ञान वर्धक बातों से आज गुंजायेमान था अंतर्राष्ट्रीय महत्व का शहर रक्सौल में स्थित सु-प्रशिद्ध पंकज सिनेमा हाल का प्रेक्षागृह।
पंकज सिनेमा हाल में मैट्रिक- इंटर परीक्षा में जिला और शहर का नाम रौशन करने वाले छात्र छात्राओं, अलग-अलग क्षेत्रों में नाम रौशन करने वाले व्यक्तियों के साथ ही संघर्शील पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम अतिथियों के इस संबोधन में शामिल शब्दों ने लोगों में नई ऊर्जा का संचार कर दिया था।
वैसे तो सीमावर्ती शहर रक्सौल तस्करी और अवैध गतिविधियों के लिए ज्यादा प्रचलित है लेकिन इस शहर में प्रतिभा की भी कोई कमी नहीं है। उन्हीं प्रतिभावानों को पहचान कर उन्हें सम्मानित कर उनके हौसले को बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाये Digital पत्रकारिता की दौड़ में अग्रणी पंक्ति में खड़े सम्मानित पत्रकार गौतम मिश्रा, भूपेंद्र पांडे, अबरार अंसारी, राहुल कुमार और फखरूज्ज्मा ने।
दरअसल रिपुराज़ एग्रो प्राइवेट लिमिटेड, Tanisq, B.K Hero, NGF Public School, महावीर ट्रेडस, SRP हॉस्पिटल, भारती ट्रेडर, मनोकामना फ्लेक्स के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रक्सौल SDM शिवांक्षि दीक्षित, पूर्व राज्यसभा सांसद सबीर अली, संतोष जयसवाल राष्ट्रीय सचिव राजद, पंकज कुमार पांडे उर्फ लोहा पांडे प्रदेश महासचिव लोजपा(R), समृद्ध वर्मा भाजयुमो शामिल हुए। हालांकि अचानक आवश्यक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के कारण SDM शिवांक्षि दीक्षित कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई पर उन्होंने VIDEO संदेश के मध्यम से सभी संबोधित किया और छात्रों को हमेशा सहयोग करने के भरोसा भी दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों और आयोजकों के द्वारा दीप प्रज्ज्वल के साथ विधिवत रूप से हुआ। जिसके बाद मुख्य का सम्मान का सम्मान किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथी पूर्व राज्यसभा सांसद सबीर अली ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभा के धनी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की इसके साथ ही सभी आगंतुकों ने एक एक कर अपना संबोधन किया। साथ सभी ने मैट्रिक और इंटर के छात्रों को मार्गदर्शन भी दिया।
बता दें कि रक्सौल शहर में पहली बार इस तरह से आयोजन कार्यक्रम में भारत के साथ ही नेपाल से आये पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रखंड स्तर पर बेहतर सहभागिता निभाने के कारण रक्सौल फायर फाइटर (अग्नि शमन विभाग), शहर को साफ़ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका वाले रामनरेश कुशवाह की पूरी टीम, समाज सेवा में बेहतर भूमिका के कारण SSB 47वीं के ह्युमन ट्राफकिंग inspector विकास कुमार, माहिर ममता निवास, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर, स्वच्छ रक्सौल के रंजीत सिंह, महिला स-शक्तिकरण की परिभाषा गढ़ती भेलाही पंचायत की मुखिया सुमन पटेल, भारतीय महिला क्रिकेट में अपनी अमिट छाप छोड़ रही रक्सौल की बेटी अक्षरा समेत कई अन्य अतिथियों को भी सम्मानित किया गया।
News Today को भी मिला सम्मान
रक्सौल में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर में तेजी से खबरों के लिए अपनी पहचान बना रहे News Today के संपादक निर्भय किशोर को भी सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में मिलने वाले अतिथियों ने NT News को बधाई दी और बेहतर