Raxaul: एनयूजेआई (NUJI) के सदस्य पत्रकार सत्यप्रकाश मनोरंजन के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन कर पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया।नागेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आयोजित शोक सभा में उपस्थित सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया और शोक व्यक्त किया।
इस अवसर पर पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार सत्यप्रकाश मनोरंजन विगत 25 वर्षों से दैनिक जागरण सहित विभिन्न पत्र पत्रिकाओं के जुड़े रहे।व्यवहार कुशल और मृदुभाषी होने के साथ उनकी लेखनी ने समाज को कई नई आयाम दिया। समाज को जागरूक के उन्होंने अपने लेखनी से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना अलग पहचान बनाया था।मोतिहारी निवासी सत्यप्रकाश मनोरंजन काफी दिनों से बीमार थे। पत्रकारिता जगत ने ऐसे पत्रकार को खो दिया जिसकी कमी परिवार के साथ समाज और राज्य को हमेशा महसूस होगी।उनकी यादें हम सबों के दिल में हमेशा रहेगी।
शोक व्यक्त करने वाले पत्रकारों में मोहन सिंह प्रभाकर, विजय कुमार गिरी, नागेंद्र शर्मा, राजेश कुमार वर्मा, नूतनचंद्र द्विवेदी, नवीन कुमार सिंह, दीपक कुमार, मुनेश राम, अमरदीप गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, श्यामल प्रतीक, नवीन गिरी, राजेश चौरसिया सहित अनेक पत्रकार शामिल रहे।