IPL 2025 मानों रॉयल चैलेंजर बांग्लोर के लिए सुनहरा पल लेकर आई है। क्योंकि हर साल के मुकाबले इस साल टीम का प्रदर्शन बेहतर है। तो वहीं RCB ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाकर जो बड़ा दांव खेला है वह सफल होती भी दिख रही है। हर साल एक बेहतर टीम होने के बाद भी 17 सालों से IPL ट्रॉफी के लिए तरस रही आरसीबी इस सीजन अलग अंदाज में खेल रही है। IPL मैच में अब तक हुए 4 मैचों में से 3 में RCB ने जीत हासिल की है। सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया।
वानखेड़े स्टेडियम में 10 साल बाद मिली इस जीत में कप्तान रजत पाटीदार का अहम योगदान रहा। बल्ले से जलवा दिखाते हुए उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 32 गेंद 64 रन बना कर जीत के हीरो और मैन ऑफ द मैच के हकदार रहे। लेकिन रजत पाटीदार ने अवॉर्ड लेने इनकार कर दिया और जो कहा उसे सुनकर उनके लिए सबके दिल में इज्जत और बढ़ गई।
रजत पाटीदार ने जीता दिल
IPL मे किसी भी टीम का कप्तान जब खुद से आगे अपने खिलाड़ियों को रखता है तो उस टीम का माहौल अलग होता है। RCB के खेमे में आजकल वही चल रहा है। अब देखिए ना, रजत पाटीदार ने 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन जब उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि वो इसके असली हकदार नहीं हैं।
ALSO READ : रक्सौल में रामनवमी का भव्य अवतार: भक्ति, संस्कृति और संगठन का अद्भुत संगम
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, ”यह वाकई एक बेहतरीन मैच था। जिस तरह से गेंदबाजों ने हिम्मत दिखाई, वह कमाल का था। ईमानदारी से कहूं तो यह पुरस्कार गेंदबाजी इकाई को जाता है क्योंकि इस मैदान पर बल्लेबाजों को रोकना आसान नहीं था। इसलिए इसका श्रेय उन्हें जाता है। जिस तरह से तेज गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं को अंजाम दिया वह शानदार था। क्रुणाल ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह शानदार था।” और आज जीत के असली हकदार वही हैं।