भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के रक्सौल स्थित शिव शक्ति इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने 11 वर्षों में बिहार सहित कई राज्यों और नेपाल में अपना व्यापार मजबूत किया है। कंपनी ने सैकड़ों मजदूरों को रोजगार देकर उनकी बेरोजगारी दूर की है। इस मौके पर रक्सौल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्वी-पश्चिमी चंपारण और नेपाल के मजदूरों को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया।
डायरेक्टर संजय गुप्ता ने भविष्य में और ज्यादा रोजगार अवसर देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में समाजसेवियों और व्यवसायियों की भी सक्रिय भागीदारी रही।