रक्सौल: बिहार सरकार की 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना को हर घरेलू उपभोक्ता तक पहुँचाने के लिए रक्सौल डिवीजन कार्यालय में अहम बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा ने किया। इस दौरान उन्होंने योजना को “युद्ध स्तर” पर लागू करने का निर्देश।
2 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ।
सेक्शन स्तर पर टीमों का गठन, राजस्व संग्रह और निर्बाध आपूर्ति पर ज़ोर। कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने सभी जेई, सुपरवाइज़र और एमआरसी को सतर्क रहने और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने का निर्देश दिया।
बैठक में वरिष्ठ प्रबंधक समन कुमार, एई सुनील रंजन, मनीष कुमार, ग़ालिब, अभिषेक, संजय, प्रवीण सहित सभी ज़िम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।